Jharkhand

बाइक पर निकले एसएसपी, दुर्गा पूजा पंडालों और विधि-व्यवस्था का लिया जायजा

एसएसपी जायजा लेते हुए

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के अवसर पर राजधानी रांची में विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। किसी भी प्रकार की समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी राकेश रंजन ने शनिवार की रात खुद कमान संभाली।

एसएसपी राकेश रंजन बुलेट पर सवार होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उनके साथ सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और बड़ी संख्या में जवान भी बाइक पर साथ चल रहे थे।

एसएसपी ने अपनी पूरी टीम के साथ रांची के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान, एसएसपी ने पूजा समिति के सदस्यों से बात की और जगह-जगह तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रांची की जनता हर हाल में खुद को सुरक्षित महसूस करे, यही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसी वजह से उन्होंने खुद अपने जवानों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी राकेश रंजन ने शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का पर्व संपन्न कराने के लिए शहर के सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

पुलिस ने विधि-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका नागरिकों से सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पुलिस ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से पूरी तरह से बचा जाए।

एसएसपी ने जोर देकर कहा कि हर व्यक्ति को सौहार्दपूर्ण वातावरण का समर्थन करना चाहिए और शहर की शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य से दूर रहना चाहिए। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top