


बोकारो, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चीरा चास थाना क्षेत्र के तालगड़िया मोड़ से ओएलएक्स के माध्यम से गाड़ी खरीद-बिक्री के नाम पर जालसाजी कर स्विफ्ट कार चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरी गई स्विफ्ट कार (संख्या– जेएच02यू 9899) और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो ( बीआर21पी 4161) भी बरामद कर लिया है।
पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने शनिवार को बताया कि पीड़ित बिट्टू कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 सितंबर को ऑनलाइन सौदे के बहाने उसे तालगड़िया मोड़ बुलाया गया था। मौके पर पहुंचे दो युवकों ने मौका पाकर उसकी स्विफ्ट कार लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरिडीह जिले के पीरटांड और डुमरी से दोनों आरोपितों को धर दबोचा।
गिरफ्तार युवकों की पहचान बिहार के जमुई निवासी नितीश कुमार (21), पिता सुनिल कुमार वर्मा और प्रवेश मांझी (26) के रूप में हुई है। दोनों के पास से चोरी की गई गाड़ियां और दो मोबाइल जब्त किए गए।
पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि स्विफ्ट कार चोरी करने का उनका मकसद बिहार के पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब लाकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने का था।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
