HEADLINES

गुजरात की पहली अमृत भारत ट्रेन का सूरत से शुभारंभ

गुजरात की पहली अमृत भारत ट्रेन का सूरत से शुभारंभ
गुजरात की पहली अमृत भारत ट्रेन का सूरत से शुभारंभ

सूरत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ आज सूरत से हुआ। उधना से ओडिशा के ब्रह्मपुर को जोड़ने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल उधना रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

ट्रेन के प्रस्थान के समय उधना स्टेशन पर सैकड़ों ओडिशावासी मौजूद रहे। उन्होंने तिरंगा झंडा लहराते हुए जय जगन्नाथ के नारों के साथ केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन को दो महीने बाद दैनिक रूप से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन पांच राज्यों को जोड़ेगी और सूरत व ओडिशा के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत केवल यात्रा सुविधा ही नहीं, बल्कि आर्थिक व सामाजिक विकास का नया अध्याय भी खोलेगी।

यात्रियों के लिए बड़ा लाभ

सूरत में रोजगार के लिए बसे हजारों ओडिशावासियों को अब अपने घर-परिवार तक पहुँचने के लिए सस्ती और आरामदायक सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी। यह ट्रेन 5 अक्टूबर से नियमित रूप से चलेगी और इसका बुकिंग भी शुरू हो गया है। ट्रेन नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगढ़ा, विजयनगर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं

– स्लीपर और जनरल क्लास सहित 22 कोच

– 1800 से अधिक यात्रियों की क्षमता

– 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार

सभी कोच में CCTV कैमरे, एलईडी बोर्ड एवं आपातकालीन सुविधाएं

– दोनों छोर पर इंजन की व्यवस्था

– झटका-रहित, आरामदायक यात्रा

फायरप्रूफ सीटें, पानी की बोतल स्टैंड, चार्जिंग प्वाइंट व पेंट्री कार सुविधा

समय सारणी एवं किराया

– यह ट्रेन 09021/09022 नंबर से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 19021 उधना–ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस हर रविवार को उधना से रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 19022 ब्रह्मपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस हर सोमवार को लौटेगी।

किराया: जनरल कोच – ₹495, स्लीपर कोच – ₹795।

इस अवसर पर सांसद मुकेशभाई दलाल, विधायक संगीता पाटिल, मनुभाई पटेल, मेयर दक्षेशभाई मावाणी, शहर संगठन प्रमुख परेश पटेल, वेस्टर्न रेलवे के जीएम विवेककुमार गुप्ता, डीआरएम पंकजसिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top