Uttrakhand

अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर चला एमडीडीए का बुलडोज़र, कई भवन सील

एमडीडीए कार्यालय देहरादून।

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एम.डी.डी.ए.) की संयुक्त टीम ने शनिवार को कई क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दर्जनों बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया और कई व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया।

एम.डी.डी.ए. उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर को अव्यवस्थित और अवैध तरीके से फैलने नहीं दिया जाएगा। नियम विरुद्ध निर्माण और प्लॉटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता को भी संदेश दिया कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश कर अपने पैसे और भविष्य को खतरे में न डालें। शहर में व्यवस्थित एवं नियोजित विकास सुनिश्चित करना है। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी अवैध कॉलोनी या निर्माण में निवेश न करें और हमेशा अनुमोदित प्लान व मानचित्र की जानकारी लेकर ही संपत्ति क्रय करें।

आज शिमला बाईपास रोड,मानवेन्द्र पुण्डीर की ओर से ग्राम हिन्दुवाला साभावाला में लगभग 40 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त को किया गया। सेलाकुई (सेरपुर क्षेत्र)गुलशेर की ओर से हाईवे और आसान नदी के बीच लगभग 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग और चकराता रोड (शंकरपुर, सेलाकुई) में डी.सी. बंसल की ओर से लगभग 20 बीघा,कल्याणपुर धर्मावाला चौक में रासिद की ओर से लगभग 08 बीघा भूमि, चांचक चौक, बंजारावाला में मो. साजिद का टिन शेड का अस्थायी व्यावसायिक निर्माण ध्वस्त को किया गया। अद्दूवाला, शिमला बाईपास रोड में नेरन्द्र चौहान की ओर से अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस एवं 08 व्यवसायिक हट्स, धर्मावाल रोड, हरबटपुर में राकेश अग्रवाल की ओर से पेट्रोल पंप के निकट अवैध व्यावसायिक निर्माण, मुख्य चकराता रोड, खुशहालपुर सहसपुर सलमान की अवैध व्यावसायिक निर्माण, 75 राजपुर रोड, देहरादून सरदार मो. असरफ खान एवं गर्ग की ओर से किए जा रहे अवैध निर्माण, संस्कृति लोक कॉलोनी, देहरादून में साकिर की ओर से निर्मित दो अवैध भवन सील किया गया है।

इस मौके पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सुरजीत सिंह रावत, निशांत कुकरेती, अवर अभियंता हर्षित मौठानी, जयदीप राणा, नेहा बर्थवाल, सुपरवाइजर एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top