
मुरादाबाद, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल मुरादाबाद के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार रात्रि में पंचम नवरात्र अति प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर लालबाग में महाआरती का आयोजन किया गया।
विहिप बजरंग दल के सैकड़ों पदाधिकारियों ने महाआरती कर माता रानी से सामूहिक प्रार्थना की कि मां जिस प्रकार आपने महिषासुर जैसे दानवों का अंत किया था इस प्रकार हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए आप किसी भी रूप में आकर पृथ्वी पर आज के अधर्मी रूपी दानवों का अंत कीजिए और हमारे सनातन धर्म की रक्षा कीजिए क्योंकि आज बहुत से अधर्मी हमारे सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए अनेकों प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं। आरती के पश्चात महाभोग लगाकर मां काली का आशीर्वाद लिया गया।
महाआरती में विहिप केंद्रीय प्रबन्ध समिति के सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख प्रणीत गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री बृजेश, महानगर मंत्री अनिल कठेरिया, विक्की प्रजापति, नवदीप, नितिन, अभिनव राजू, राजीव, दिनेश, रोहित, शुभम, रजत, अश्वनी, सौरभ, सचिन, सोनू, आकाश, अनिकेत, सोनू, आदित्य, सुधांशु, कुनाल, प्रमोद, विकास, दीपक, शिवा, रितिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
