

रामगढ़, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा पर नकली शराब बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, स्टीकर, ढक्कन जब्त किया है।
साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि, मुख्य शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के न्यू कॉलोनी बगीचा में रूपेश कुमार कसेरा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी-छिपे नकली शराब का निर्माण कर रहा है। नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में पैक किया जा रहा है। सूचना पर थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 11 बोतल, ऑफिसर च्वॉइस प्लास्टिक बोतल में 36 बोतल, 8 पीएम प्रीमियर ब्लैक एलिट व्हिस्की स्टिकर 50 पिस, मैकडॉनल्ड एस लग्जरी स्टीकर छोटा बंडल एक पीस, मैकडॉवेल’एस लग्जरी नंबर वन स्टीकर एक बंडल, रॉयल स्टैग स्टिकर 17 पीस, आरसी लिखा काला रंग का ढक्कन 20 पीस, आईकॉनिक व्हाइट लिखा 20 पीस, आईकॉनिक व्हाइट छोटा ढक्कन 40 पीस, ब्लैक प्रीमियम का ढक्कन 50 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड खाली बोतल 16 पीस और झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ स्टीकर छोटा बंडल जब्त किया गया।
मौके से पकड़ा गया युवक श्याम मुंडा ने बताया कि रूपेश कुमार कसेरा ने उसे यह काम करने को कहा था और कार्टून में भर कर दुर्गा पूजा के अवसर पर बाजार में बेचने की तैयारी हो रही थी। इधर, पुलिस ने रूपेश कुमार कसेरा और श्याम मुंडा पर थाना में मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
