Uttar Pradesh

एमजीयूजी परिवार ने जताया प्रोफेसर यूपी सिंह के निधन पर शोक

*एमजीयूजी परिवार ने जताया प्रो. यूपी सिंह के निधन पर शोक*
*एमजीयूजी परिवार ने जताया प्रो. यूपी सिंह के निधन पर शोक*

गोरखपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर यूपी सिंह के निधन पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) से जुड़े सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शोक व्यक्त किया है।

एमजीयूजी के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में आहूत एक श्रद्धांजलि सभा में नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. डीएस अजीथा व डॉ. रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि प्रो. सिंह से मिला मार्गदर्शन वैचारिक पूंजी के रूप में संरक्षित रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य और योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। आने वाली पीढ़ियां उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेंगी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकाय के समस्त आचार्यों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर शांति प्रार्थना की। संकाय के कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ. अमित ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रो. सिंह ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद एवं विद्यार्थियों के हित और विकास हेतु एक तपस्वी के समान सदैव अग्रणी भूमिका निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top