Chhattisgarh

धमतरी : जर्जर स्कूल भवन के नीचे गढ़ रहे भविष्य, बना रहता है खतरा

इस तरह से स्कूल के छत को पालीथिन से ढंका गया है ताकि पानी का रिसाव रोक सकें।

धमतरी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नगरी ब्लाक में कई स्कूलाें की हालत खराब है। कई स्कूलों का छज्जा खराब हो गया है। प्लास्टर उखड़कर गिर रहा है। इतनी खराब स्थिति में विद्यार्थी विद्या अध्यययन कर रहे हैं। कई बार प्लास्टर उखड़कर गिरते रहता है। पालकों ने इसकी मरम्मत की मांग की है।

जानकारी के अनुसार नगरी शासकीय कन्या शाला नगरी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा पेपर बना रही कक्षा 11वीं की छात्रा खुशी नेताम के ऊपर अचानक सीलिंग फैन गिर पड़ा। हादसे में छात्रा घायल हो गई। गनीमत रही कि पंखा बिजली की तार में अटक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए कमरे में लगे सभी छह पंखों को उतार दिया। विद्यालय में कक्षा नौंवीं से 12वीं तक लगभग 413 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। जर्जर भवन की स्थिति के कारण छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जान पर हर दिन खतरा मंडरा रहा है। शिक्षक स्टाफ रूम में छत से टपकते पानी को रोकने के लिए पालीथिन तानकर बैठने को मजबूर हैं। कक्षाओं की छत से लगातार सीमेंट टूटकर गिर रहे हैं, जिससे पूर्व में भी बच्चे चोटिल हो चुके हैं। विद्यालय की प्राचार्य रामटेके ने बताया कि भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी कई बार उच्च अधिकारियों और नगर पंचायत को दी गई है, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी मौखिक रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी दे दी गई है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी केआर साहू ने स्वीकार किया कि भवन की स्थिति खराब है। उन्होंने बताया कि मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है और जिस कमरे में पंखा गिरा, वहां सुरक्षा की दृष्टि से सभी पंखे हटा दिए गए है। ग्रामीण जयकुमार साहू, पीलूराम ध्रुव सहित अन्य अभिभावकों का कहना है कि शासन-प्रशासन की लापरवाही से छात्राओं की जान पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर भवन की मरम्मत कर बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा दिलाई जाए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top