Uttar Pradesh

सरकार से निःशुल्क उपकरण पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे

उपकरण वितरित करते विधायक मनीष असीजा

फिरोजाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने शनिवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि विधायक सदर मनीष असीजा ने उद्यान परिसर डबरई में किया। कार्यक्रम में जनपद के दिव्यांगजनों को 80 ट्राईसाइकिल, 20 जोड़ी बैशाखी, 17 कान की मशीन एवं 12 व्हीलचेयर का वितरण कर दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगों को विभाग द्वारा उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, रजनेश कुमार, सहायक लेखाकार, समाज कल्याण, वीरेश कुमार, विवेक कुमार, सोनू आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top