Uttrakhand

जोहड़ और गोहर की भूमि से अवैध कब्जा हटाया

प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के लक्सर तहसील प्रशासन ने शनिवार को ग्राम लादपुर कलां में जोहड़ और गोहर की सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करते हुए कुल कुल 9 अतिक्रमणकारियों के मकान,चहारदीवारी हटाए गए।

राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर खसरा संख्या 163,11 और 160 पर हुए अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।अभियान का नेतृत्व लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जोहड़ और गोहर जैसी भूमि ग्रामीणों के साझा उपयोग और जल संरक्षण के लिए आरक्षित है। अतिक्रमण हटाकर हमने न केवल सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त कराया है बल्कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण रोकने का भी संदेश दिया है। वहीं कुछ ग्रामीणों में इस कार्रवाई से भारी रोष भी दिखाई दिया,तो स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम की इस पहल का स्वागत किया।

इस दौरान लक्सर कोतवाली के उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top