

मुरादाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति @5.0 अभियान के तहत स्कूल की छात्राओं ने नवरात्र की शक्ति-सुरक्षा की ओर एक कदम कार्यक्रम के तहत शनिवार को 9 छात्राएं मां नवदुर्गा के नौ स्वरूपों में सजी और उन्होंने हर रुप के माध्यम से हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
शैलपुत्री रुप के माध्यम से महिला हेल्पलाइन नंबर, ब्रह्मचारिणी वूमेन पावर हेल्पलाइन, चंद्रघंटा स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन, कुष्मांडा माता बाल सुरक्षा हेल्पलाइन, स्कंदमाता मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, कात्यानी माता पुलिस आपातकालीन सेवा, कालरात्रि एम्बुलेंस सेवा, महागौरी आपदा प्रबंधन सेवा हेल्पलाइन, सिद्धिदात्री रूप के माध्यमसे शिक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्या अर्चना साहू ने कहा कि मिशन शक्ति @ 5.0 अभियान के तहत आज नवरात्र की शक्ति सुरक्षा की ओर कदम शीर्षक के तहत कॉलेज की नौ छात्राओं ने माता रानी के नौ रूप धारण करके सरकार की ओर से चलाई जा रही नौ महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि नौ देवियां हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है वह हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं में मार्गदर्शन और शक्ति प्रदान करती हैं। नौ देवियों के माध्यम से बताए गए हेल्पलाइन नंबर नारी शक्ति को जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद कर सकेंगे।
कालेज प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान के उदद्देश्यों के साथ मिशन शक्ति के रूप में वृहद अभियान के पहले चरण की शुरूआत 17 अक्टूबर 2020 को की गई थी। अभी तक 4 चरणों में इसका संचालन किया जा चुका है। मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह, सहित 28 विभागों तथा समाज-सेवी संस्थायें तथा शैक्षणिक संस्थानों ने प्रतिभाग किया जा रहा है। संचालन प्रीति सक्सेना ने किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्या अर्चना साहू, प्रबंधक सुशील कुमार के अलावा गौरांग साहू, राधिका साहू, सुनीता सक्सेना, डॉ श्वेता गुप्ता, वैशाली यादव, कनक, प्रीति सक्सेना, निमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
———
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
