Jammu & Kashmir

सेवा पर्व के तहत सीआईडी कॉम्प्लेक्स जम्मू में विशेष स्वच्छता अभियान

सेवा पर्व के तहत सीआईडी कॉम्प्लेक्स जम्मू में विशेष स्वच्छता अभियान

जम्मू, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व-2025 समारोह के तहत शनिवार को सीआईडी कॉम्प्लेक्स, कैनाल रोड जम्मू में बड़े पैमाने पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्यकर माहौल और बेहतर कार्यस्थल सुनिश्चित करना रहा। यह अभियान जम्मू प्रांत के सभी सीआईडी प्रतिष्ठानों में एसएसपी सीआईडी रंधीर सिंह और एसएसपी सीआईडी अमित गुप्ता की देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्टाफ सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सेवा व सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया।

अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने कार्यालयों और खुले क्षेत्रों की सफाई, कचरे की निकासी, गंदगी हटाने और कूड़े के उचित निस्तारण जैसी गतिविधियाँ कीं। साथ ही परिसर के आस-पास के क्षेत्रों की भी विशेष सफाई कर वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने पर जोर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के संकल्प को याद करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास केवल प्रतीकात्मक नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले हैं।

स्वच्छता अभियान आने वाले दिनों में जम्मू प्रांत के सभी सीआईडी यूनिट्स में जारी रहेगा जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर जागरूकता फैलाई जाएगी। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई बनाए रखने में सहयोग दें और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाते हुए भावी पीढ़ियों के लिए प्रदूषण-मुक्त और स्वस्थ जम्मू बनाने में भागीदार बनें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top