Jammu & Kashmir

जम्मू विश्वविद्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर एनएसएफ ने किया कार्यक्रम

जम्मू विश्वविद्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर एनएसएफ ने किया कार्यक्रम

जम्मू, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) विश्वविद्यालय इकाई ने जम्मू विश्वविद्यालय में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए तथा भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डॉ. विकास शर्मा (समन्वयक व सचिव, सेंट्रल जोनल जेकेएनसी) मुख्य अतिथि रहे जबकि डॉ. सुखदेव सिंह (राज्य अध्यक्ष, एनएसएफ) ने अध्यक्षता की और विक्षय वशिष्ठ (राज्य सचिव, एनएसएफ) विशेष अतिथि रहे।

डॉ. विकास शर्मा ने भगत सिंह के जीवन और उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब समाज से नशे जैसी बुराइयों को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि एनएसएफ युवाओं में जागरूकता पैदा करने और नशे के खिलाफ संघर्ष में हर संभव प्रयास करेगा। एनएसएफ अध्यक्ष डॉ. सुखदेव सिंह ने युवाओं से भगत सिंह के विचारों को अपनाने और समाज से बुराइयों को दूर करने की अपील की। राज्य सचिव विक्षय वशिष्ठ ने जम्मू विश्वविद्यालय में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top