Bihar

गृह मंत्री को सुन्दरनाथधाम की आकृति,गदा,पेंटिंग से लेकर मखाना के माला से हुआ स्वागत

अररिया फोटो:विधायक गदा भेंट करते

अररिया 27 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र से आए भाजपा के जिला से लेकर शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को संवाद स्थापित किया। गृह मंत्री अमित शाह के फारबिसगंज आगमन पर मंचासिन स्थानीय सांसद,विधायक से लेकर जिलाध्यक्ष ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जहां गृह मंत्री का स्वागत मखाना से बने माला,सुन्दरनाथधाम मंदिर की आकृति,गृह मंत्री के पोट्रेट पेंटिंग और अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।वहीं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री एवं सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल ने सुन्दरनाथधाम मंदिर की तस्वीर और अंग वस्त्र से गृह मंत्री का स्वागत किया।नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने महर्षि मेंही दास की पेंटिंग भेंट की।जबकि स्थानीय फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने गृह मंत्री अमित शाह को शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा को अर्पित किए जाने वाले दूब से बने माला और हनुमानगढ़ी वाले बजरंगबली की गदा और अंग वस्त्र भेंटकर गृह मंत्री का स्वागत सीमांचल की धरती पर किया।

दूब का बना माला शारदीय नवरात्र में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है।फारबिसगंज में हुए स्वागत से गृह मंत्री अमित शाह उत्साहित नजर आए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top