
गुवाहाटी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जुबीन गर्ग के मौत मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच अब काफी आगे बढ़ चुकी है और जल्द ही सभी तथ्य सामने आएंगे।
इसके साथ ही, श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस जारी करने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपने अनुसार कार्रवाई कर रहा है और सभी संबंधितों को जल्द ही न्याय के दायरे में लाया जाएगा। इंटरपोल की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपितों को 6 अक्टूबर को सीआईडी के कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन की मौत के दौरान मौजूद सिंगापुर में रह रहे आठ प्रवासी असमिया लोगों को भी दूतावास के जरिए नोटिस भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मामले की गंभीरता से समीक्षा कर रही है और जनता को जल्द से जल्द जांच की निष्पक्ष जानकारी दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
