
गुवाहाटी, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि दुर्गा पूजा अच्छाई की बुराई पर, प्रकाश की अंधकार पर और आशा की निराशा पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं, जो जीवन की चुनौतियों का साहस और धर्मनिष्ठा के साथ सामना करने की प्रेरणा देती हैं।
राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व केवल भक्ति और आध्यात्मिक चिंतन का ही नहीं बल्कि एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक सद्भाव का भी उत्सव है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व समाज के सभी वर्गों में मित्रता, शांति और भाईचारे के बंधनों को और मजबूत करेगा।
राज्यपाल ने कहा, “यह दुर्गा पूजा मां दुर्गा की दिव्य शक्ति और आध्यात्मिक सामर्थ्य पर मनन का अवसर बने तथा हमें सशक्त बनाए। उनके आशीर्वाद से हमारे जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और प्रत्येक हृदय आनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
