Uttar Pradesh

फरियादियों की फरियाद सुनकर निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करें अधिकारी : जिलाधिकारी

गरीबों की शिकायत सुने और निष्पक्ष जांच के आधार पर कड़ी कार्यवाही करेंः-डीएम

हरदोई, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में थाना बेहटा गोकुल में शनिवार को समाधान दिवस में कई फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे। समाधान दिवस पर अवैध कब्जे को लेकर अधिक शिकायतें आईं। प्रशासिनक अधिकारियों ने जिम्मेदारों को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए हैं।

थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि तहसील व थाने पर आने वाले असहाय एवं गरीब फरियादियों की शिकायत को ध्यान पूर्वक सुनें। निष्पक्ष जांच के आधार पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। सरकारी एवं गरीबों आदि की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजें और समस्त भूमि कब्जा मुक्त कराएं।

जिलाधिकारी ने लेखपालों से कहा कि ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को भारत एवं प्रदेश सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा पात्र गरीबों को योजनाओं से लाभान्वित करायें। गांव में 70 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता पर बनवायें।

थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि अपने थाना क्षेत्र के सभी दंबग अपराधियों, असामाजिक तत्वों तथा भूमाफियों की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जानकारी गांव के चौकीदार एवं बीट सिपाहियों से लें। शासन की मंशानुसार गरीब पीड़ित लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद अंकित तिवारी, सीओ अशोक कुमार सिंह, सूचना विभाग से नवीन कुमार सिंह, कानूनगो, लेखपाल एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।————-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top