RAJASTHAN

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध यूरिया भंडारण का भंडाफोड़

अवैध यूरिया भंडारण का भंडाफोड़, कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध यूरिया भंडारण का भंडाफोड़, कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

भीलवाड़ा, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भीलवाड़ा जिले में खाद और उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासनिक सख्ती लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में आज कृषि विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फूलिया कलां तहसील के नई राज्यास गांव में किराना व्यापारी के गोदाम और दुकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा गया यूरिया बरामद किया। मौके से जब्त किए गए उर्वरकों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित कर लिया गया और व्यापारी के खिलाफ फूलिया थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि जिले में इन दिनों रबी मौसम पूर्व सघन गुणवत्ता नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उर्वरक निरीक्षक नियमित रूप से खाद-बीज की दुकानों और गोदामों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान 26 सितम्बर को शाम लगभग 7 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि नई राज्यास गांव में एक किराना व्यापारी बड़ी मात्रा में यूरिया और अन्य उर्वरकों का अवैध भंडारण कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम में सहायक निदेशक कृषि विस्तार गुलाबपुरा उषा मीणा, कृषि अधिकारी प्रशिक्षण रामलाल बलाई और कृषि अधिकारी पौध संरक्षण भगवत सिंह राणावत शामिल थे। इनके साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। रात में व्यापारी भागचंद जैन पुत्र लादूलाल जैन की दुकान और गोदाम पर छापा मारा गया। जांच के दौरान दुकान के सामने खड़ी पिकअप से चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स गढेपान, कोटा द्वारा निर्मित नीम कोटेड यूरिया के 65 बैग बरामद हुए। इसके अलावा निजी गोदाम से इंडियन पोटाश लिमिटेड अन्ना सलाई द्वारा निर्मित नीम कोटेड यूरिया के 70 बैग, भारत डीएपी के 2 बैग और पोटाश के 2 बैग भी जब्त किए गए।

कृषि विभाग की टीम ने यह कार्रवाई उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत की। जब्त किए गए सभी उर्वरकों को क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड शाहपुरा के रिटेल डिपो नई राज्यास में सुपुर्द कर दिया गया है।

संयुक्त निदेशक जैन ने बताया कि व्यापारी द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी कर अवैध उर्वरक भंडारण किया गया था। इस पर कृषि विभाग ने फूलिया थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। अब भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत अनुसंधान कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जैन ने बताया कि कृषि आयुक्तालय जयपुर के दिशा-निर्देश पर जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान (उर्वरक, बीज आदि) समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर द्वारा जिले में एक जिला स्तरीय फर्टिलाइजर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स समय-समय पर औचक निरीक्षण कर अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

कृषि विभाग का कहना है कि आगे भी इस तरह की आकस्मिक जांच जारी रहेगी। विभाग किसानों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चला रहा है ताकि वे अधिकृत विक्रेताओं से ही उर्वरक खरीदें और किसी भी तरह की कालाबाजारी या अवैध बिक्री की सूचना तुरंत विभाग को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top