
मंदसौर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर की उत्सव प्रिय परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष दशपुर सांस्कृतिक उत्सव समिति ने 2 अक्टूबर गुरुवार को विजयादशमी पर्व पर दशहरा उत्सव को और अधिक भव्यता प्रदान करने के लिए नए आयाम दिए हैं। इस बार मंदसौर के कॉलेज मैदान में आतिशबाजी के नजारे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से होंगे रावण के 75 फिट ऊंचे आकर्षक पुतले का निर्माण किया जा रहा है.. तलवार वाला हाथ हिलेगा.. आंखें चमकाएगा और गर्दन घुमा कर पूरे मैदान का भी अवलोकन करेगा। इसी प्रकार मेघनाथ और कुंभकरण के भी 41- 41 फीट के पुतले तैयार किए गए हैं।
इस बार दशहरा उत्सव की प्रमुख विशेषता यह रही है कि समिति के संरक्षक पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के सक्रिय प्रयासों से मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की भी मंदसौर के दशहरा उत्सव में सहभागिता सुनिश्चित हो चुकी है। दशहरा पर्व के दिन रावण दहन और आतिशबाजी के पूर्व भव्य भजन संध्या भी होगी, इंदौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री किशन भगत और उनकी टीम भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे। रावण और मेघनाथ कुंभकरण के पुतलों को दशहरा पर्व के ठीक 1 दिन पहले 1 अक्टूबर को मैदान में खड़ा कर दिया जाएगा।
दशपुर सांस्कृतिक उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि जल्द ही जिला कलेक्टर अदिति गर्ग व जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना समिति के साथ कालेज मैदान का निरीक्षण करेंगे। प्रतिवर्ष दशहरा उत्सव की भव्यता बढ़ती जा रही है पिछले वर्ष श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ रखा गया था जिसमे 50 हजार ज्यादा जनमेदनी उपस्थित थी। इस वर्ष और व्यापक तैयारियां की जा रही है जिसमें नगर पालिका लोक निर्माण विभाग यातायात विभाग से भी संपर्क कर समुचित सहयोग लिया जा रहा है। नगर स्तर पर इतने वृहद आयोजन में सभी के सहयोग से ही उसकी सफलता और पूर्णता सुनिश्चित होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
