
अनूपपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र से गंभीर मामला सामने आया है। जहां 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को अरोपित पिता पर पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जांच प्रारंभ कर दी हैं। वहीं अरोपित पिता फरार हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। उसका सौतेला पिता पिछले एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, जब उसने अपनी मां को इस बारे में बताया तो मां ने उसे डांटा और मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ भालूमाड़ा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी संजय खालको ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रहीं हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
