Madhya Pradesh

मंदसौर : सीएम राइज स्कूल की बस पर पथराव, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लदूना सांदीपनी स्कूल की बस पर पथराव, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदसौर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीतामऊ थाना क्षेत्र के रामाखेड़ी गांव में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने सांदीपनी सीएम राइज स्कूल की बस पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान बस में करीब 12 बच्चे सवार थे, लेकिन समय पर ग्रामीणों के पहुंचने से कोई जनहानि नहीं हुई। मामले में पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सीतामऊ थाना क्षेत्र में हुई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे बस ड्राइवर मांगीलाल बावरी बच्चों को स्कूल से लेकर गांव आ रहा था। इस दौरान मांगीलाल के ही परिवार के भंवरलाल पिता कनिराम बावरी के मोटर का पानी का पाइप सड़क पर बिछा था, जिस पर से उसने बस निकाल दी। इससे नली फूट गई। इसके बाद भंवरलाल समेत अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया। ड्राइवर मांगीलाल ने बताया कि इस दौरान उसने नुकसान की भरपाई की बात कही, लेकिन विवाद बढ़ गया। इस दौरान भंवरलाल की बेटी निर्मला, माया और अनुशिया ने गुस्से में आकर बस के शीशे फोड़ दिए। बस को भी काफी नुकसान पहुंचाया।

घटना के वक्त बस में छोटे बच्चे भी सवार थे। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। बस पर पथराव की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। इसके बाद बच्चे बस से उतरकर पैदल ही अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने मामले में तीन तोड़फोड़ करने वाली तीन युवतियों अनुषा (22), निर्मला (30) और माया (20) को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में सीतामऊ थाने के टीआई मोहन मालवीय ने बताया कि मारपीट, तोड़फोड़ और गाली गलौज की धाराओं में तीनों युवतियों निर्मला, माया और अनुषा पर केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top