HEADLINES

छत्तीसगढ़ के कंकेर पीवी 127 अनुपपुर से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

दो बांग्लादेशी पीव्ही 127 अनुपपुर पखांजूर से गिरफ्तार

कांकेर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के कंकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी काे पुलिस ने शनिवार काे पीवी 127 अनुपपुर पखांजूर से गिरफ्तार कर लिया ।

पखांजूर क्षेत्र में दो बांग्लादेशियों के अवैध रुप से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के दाैरान तहसीलदार पखांजूर की शिकायत पर दोनों बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वीजा जब्त कर लिया गया है। स्थानीय आदिवासी समाज लंबे समय से पखांजूर क्षेत्र में बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने का लगातार मुद्दा उठाते आ रहा है।

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपि‍त प्रशांत बैरागी और सुकृति वैरागी वीजा अवधि‍ समाप्त होने के पश्चात भी अवैध रूप से ग्राम पीवी 127 अनुपपुर तहसील पखांजूर में निवासरत थे। प्रशांत बैरागी के द्वारा अपने पुत्र सुकृति बैरागी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील न्यायालय पखांजूर को गुमराह करते हुए गलत जानकारी, फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये थे। आरोपि‍तगणों प्रशांत वैरागी और सुकृति बैरागी निवासी ग्राम औसखली पोस्ट कंचन नगर थाना बोटियाघाट जिला खुलना (बांग्लादेश) हॉल पीवी 127 अनुपनगर थाना गोण्डाहूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष कन्हैया उसेंडी ने कहा कि हम लगातार आवाज उठाते आए हैं कि पखांजूर क्षेत्र में अवैध रूप से बंगलादेशी रह रहे हैं और यहां के निवासी बनने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को इसकी जांच करना चाहिए और उन पर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी दो लोग गिरफ्तार हुए है, उनके जन्म प्रमाण पत्र बनाने में संलिप्त व्यक्तियों और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top