
रांची, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में शनिवार को रांची जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मनोज कौशिक की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एसएसपी) कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस उच्चस्तरीय बैठक में रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सीनियर एसपी) राकेश रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) पारस राणा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण एसपी) प्रवीन पुष्कर समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उपस्थित रहे। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद, आईजी मनोज कौशिक ने मीडिया को जानकारी दी कि प्रशासन का मुख्य फोकस शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुरक्षा और निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों और पंडालों के पास सीसीटीवी की मदद ली जाएगी।
आईजी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दो कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा 5000 से अधिक पुलिस के जनावों की तैनाती की जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि पूजा को सुचारू बनाने के लिए पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें विस्तृत दिशानिर्देश की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पूजा पंडालों के पास अस्थायी कंट्रोल रूम और त्वरित प्रतिक्रिया टीम भी तैनात की जाएगी।
बैठक में इन बिंदुओं पर विशेष हुई चर्चा
-यातायात व्यवस्था।-भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन।-महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना।-सोशल मीडिया मॉनिटरिंग ताकि अफवाहों को रोका जा सके।-संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
