Bihar

विधायक ने किया सड़क और नाला निर्माण योजना का उद्घाटन और शिलान्यास

उद्घाटन करते विधायक

भागलपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को वार्ड सं० 32 यादव टोली में कमल पासवान के घर से रंजीत यादव से आगे उपेन्द्र मंडल के घर कि ओर सड़क एवं नाला का निर्माण (978400/ ) योजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वार्ड 32‌ के पर्षद मीरा रॉय, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू राय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोइन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस अब्दुल सरवर कुरेशी मिंटू, नगर सचिव कांग्रेस फिरोज़ के साथ स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों ने इस काम के लिए विधायक अजीत शर्मा को दिल से धन्यवाद दिया।

विधायक ने वार्ड 27 मुस्तफापुर मे उमेश यादव क घर से मो० पप्पू के घर होते हुए इमामबाड़ा तक एवं मो० अनवर क घर से रविन्द्र यादव की ओर सडक एवं नाला का निमाण 1089000/ ) का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पार्षद 27 निकेश कुमार, अशोक यादव, कमलेश्वरी यादव, रविंदर शाह, परमेश्वर महतो के साथ स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top