Uttrakhand

आचार्य बालकृष्ण ने किया होटल गार्डन व्यू का शुभारंभ

आचार्य बालकृष्ण उद्घाटन करते हुए

हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने सिडकुल में गार्डन व्यू होटल का शुभारंभ किया। इस दौरान कई संत और अनेक लोग मौजूद रहे।

होटल संचालक संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल को शुभकामनाएं देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के साथ अब सामाजिक और कॉर्पाेरेट गतिविधियों का केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल, सिडकुल क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगा और देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का माध्यम भी बनेगा।

स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार मुख्यतः धार्मिक नगरी है। लेकिन बदलते समय के साथ हरिद्वार देश की अर्थिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। नवरत्न संस्थान भेल के बाद सिडकुल ने हरिद्वार को देश के आर्थिक नक्शे में स्थान दिलाया है। स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि ने भी संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top