HimachalPradesh

धर्मशाला कालेज का पर्यटन संकाय करे टूरिस्ट साइट चिह्न्ति : बाली

कार्यक्रम बीके दौरान आरएस बाली और अन्य।

धर्मशाला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने धर्मशाला के पीजी कालेज धर्मशाला के पर्यटन विभाग के छात्रों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से टूरिस्ट साइट चिहिन्त करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। इसमें सरकार तथा पर्यटन विभाग कालेज प्रबंधन को पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगा। शनिवार को धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में टूरिज्मो त्रिगर्त कार्निवल के समापन समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लाक तक संपर्क मार्ग बनाने के लिए 50 लाख की राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से आतिथ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के अंतर्गत नई पर्यटन इकाइयां स्थापित करने और मौजूदा होम-स्टे इकाइयों का विस्तार और स्तरोन्नत करने के लिए ऋण पर वित्तीय राहत दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि होम-स्टे पर्यटकों के लिए महंगे होटलों के स्थान पर किफायती विकल्प है। यह पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर उन्हें लंबी अवधि तक ग्रामीण क्षेत्रों में रुकने के लिए आकर्षित करते हैं। यह योजना सांस्कृतिक रूप से समृद्ध ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन को बढ़ावा देने, स्वरोजगार सृजित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top