
दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के छात्रों ने शनिवार को जेजे कॉलोनी गांव में एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और जमीनी स्तर पर सहायता उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम कुलपति प्रो. महेश वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें रजिस्ट्रार डॉ. कमल पाठक, निदेशक प्रो. वंदना सिंह और सेंटर आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटीज के एसोसिएट प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. जुबैर अहमद खान शामिल हुए।
छात्रों ने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं के लाभ और प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक विवरण इकट्ठा करने और फॉर्म भरने में भी मदद की, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
इसके साथ ही, जेजे कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का भी आयाेजन किया गया जहां स्थानीय निवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह पहल समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने और छात्रों में सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जीजीएसआईपीयू का उद्देश्य है कि छात्र न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हों, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक कल्याण में भी सक्रिय योगदान दें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
