Haryana

जीएसटी कर सुधार से नई आर्थिक क्रांति का हुआ शुभारंभ: मनोहर लाल

पानीपत भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

पानीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय श्याम कमल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जीएसटी कर सुधार से कृषि, उद्योग और एमएसएमई, उद्योगपतियों और व्यापारियों, उपभोक्ताओं को भी राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

मनोहर लाल ने कहा कि जीएसटी कर सुधार से नई आर्थिक क्रांति का शुभारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से जुड़ी हुई ज्यादा से ज्यादा चीजों पर ज्यादा टैक्स घटाया है ताकि सीधे तौर पर आम जनता को लाभ हो। जीएसटी के नए स्लैब में 90 प्रतिशत वस्तुएं ऐसी हैं जो 28 से 12 प्रतिशत की गई हैं। और 99 प्रतिशत वस्तु ऐसी है जो 18 से 5 प्रतिशत की गई है। टैक्स कम होने से आमजन की खरीद की क्षमता बढ़ेगी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कर्मचारी छोटा किसान उन्हें बचत के अवसर प्राप्त होंगे और निवेश के अवसर भी उन्हें मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि जो उद्योग संकट से उभर नहीं पा रहे थे, टैक्स के नए सिलेबस आने से उनके उद्योगों को गति मिलेगी और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। उनके उत्पादों की मांग बढ़ेगी और वे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कुशल वित्त प्रबंधन के कारण जहां भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है वहीं देश की आंतरिक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने जहां इनकम टैक्स की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक किया है वहीं अब वस्तु एवं सेवा कर की दर को घटाकर 5 और 18 प्रतिशत करके भी आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर जनता से इस बार की दिवाली पर देश की जनता से कर सुधार का वादा किया था। उन्होंने कहा कि जीएसटी कर सुधार का लाभ सभी उपभोक्ताओं को दिलवाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अधिक प्रयास करने होंगे | वहीं व्यापारी और दुकानदार भी ग्राहकों को इसका पूरा लाभ दें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top