HEADLINES

नवी मुंबई में पेसो के संयुक्त मुख्य नियंत्रक सहित दो लोग रिश्वतखोरी में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवी मुंबई में पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) के संयुक्त मुख्य नियंत्रक राजेंद्र रावत और निजी व्यक्ति राहुल को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों को विशेष सीबीआई न्यायालय, ठाणे ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सीबीआई के मुताबिक, इस कार्रवाई में कुल लगभग 26 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई, जिसमें नौ लाख रुपये रिश्वत की राशि, 7.5 लाख रुपये अज्ञात स्रोत की नकदी, आठ लाख रुपये एक एजेंट से और 1.5 लाख रुपये एक आर्किटेक्ट से मिले। तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज और पेसो आवेदनों की सूचियां भी जब्त की गई। एजेंसी को प्राप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया था। ऑपरेशन के दौरान एक निजी व्यक्ति को अधिकारी के घर पर पैकेज सौंपने के बाद पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने नौ लाख रुपये रिश्वत के रूप में अधिकारी की पत्नी को दिए।

सीबीआई ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने निजी सलाहकारों और एजेंटों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top