RAJASTHAN

ट्रक में घुसी बारातियों से भरी बस, एक की मौत

jodhpur

जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले में शनिवार भीषण सडक़ हादसा हो गया। बारातियों से भरी बस सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई। वहीं दुल्हन सहित 19 बाराती घायल हो गए। जिनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा शनिवार तडक़े राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर खारिया मीठापुर के पास हुआ। कोटा से जोधपुर लौट रही बारात की बस जोड़ की नदी के पास खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद बारातियों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वृत्ताधिकारी पदम दान चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। चारण ने बताया कि जोधपुर के भदवासिया क्षेत्र से एक मुस्लिम परिवार निजी बस से बारात लेकर कोटा गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार देर रात बारात की बस कोटा से रवाना होकर जोधपुर लौट रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर जोड़ की नाडी के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई है। हादसे में दुल्हन सहित 19 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते 10 घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया है।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

भीषण सडक़ हादसे के बाद बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े। बस में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top