RAJASTHAN

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर मनाया जा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव

jodhpur

जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शहर में निवासरत बंगाली समाज की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर आज से दुर्गा पूजन महोत्सव शुरू हो गए। महोत्सव दो अक्टूबर को विजयादशमी के दिन संपन्न होगा।

दुर्गा पूजन महोत्सव के तहत कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नौ में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में करीब 13 फीट ऊंची मां दुर्गा की अस्थायी प्रतिमा स्थापित की गई है।

समाज के प्रवक्ता सुमन विश्वास ने बताया कि कोलकाता से आए मूर्ति कलाकारों ने इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं तैयार की हैं, जिनमें मां दुर्गा के साथ गणेश, लक्ष्मी, कार्तिकेय और सरस्वती की प्रतिमाएं भी शामिल हैं। पंडाल की बनावट में बांस, पेलाई, थर्मोकॉल, लोहे की स्ट्रक्चर, और रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ-साथ एलइडी लाइटिंग का भी प्रयोग किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मां दुर्गा के पंडाल में राफेल जेट्स झांकी का निर्माण किया गया है। मां दुर्गा की मूर्ति एवं पंडाल ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर सजावट की गई है। समाज के प्रवक्ता ने बताया कि पंचमी के दिन आज रात कोलकाता से आए हुए पंडित द्वारा देवी बोधन के साथ शुरू किया जो गुरुवार को विजय दशमी के दिन प्रात: नौ बजे दशमी पूजा, पुष्पांजलि, दर्पण विसर्जन, विसर्जन कार्यक्रम के पश्चात विजय सम्मेलन कर दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन किया जाएगा।

यहां भी हो रहे आयोजन

शहर के सबसे प्राचीन जोधपुर दुर्गाबाड़ी समिति की ओर से 83वां सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव नेहरू पार्क के पीछे प्रथम डी रोड सरदारपुरा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति सचिव अमित रॉय ने बताया कि आज शाम देवी बोधन पूजन किया गया। अगले दिन 28 सितंबर को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 सितंबर को सुबह सात बजे से पूजन प्रारंभ होगा। इसी तरह तीस सितम्बर महाअष्टमी को दोपहर में संधि पूजन, महानवमी और एक अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे नवमी पूजन, 11 बजे कुमारी पूजन व एक बजे हवन, रात्रि आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। विजयादशमी को सुबह नौ बजे से दशमी पूजन, दर्पण विसर्जन एवं जुलूस प्रस्थान व शाम को बिजोया सम्मेलन होगा।

वहीं कमला नेहरू नगर क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल रोड स्थित बंगाली कॉलोनी मैदान में पांडाल निर्माण किया गया है। यहां माता की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पांच दिवसीय पूजन किया जाएगा। बाइजी तालाब क्षेत्र में बंगाली स्वर्ण आभूषण कारीगरों की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top