Jharkhand

भगत सिंह की जयंती पर माकपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

रांची, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भगत सिंह की जयंती पर माकपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शनिवार को सफ़दर हाशमी सभागार में शनिवार को माकपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने किया। इस अवसर पर सचिव मंडल सदस्य समीर दास, जिला सचिव प्रफुल्ल लिंडा, राज्य समिति सदस्य अमल पांडेय, सीटू के प्रतीक मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य प्रकाश टोप्पो और सुमंत साहू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा आज भी मेहनतकश जनता के संघर्षों का मार्गदर्शन करती है। सुधांशु शेखर ने भगत सिंह के अमर कथनों को दोहराते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता स्पष्ट की जिसमें उन्होंने कहा था कि क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज़ होती है। इसके अलावा जरूरी नहीं कि क्रांति हमेशा खूनी हो। विचारों की क्रांति सबसे बड़ी क्रांति होती है।

सभा में यह संकल्प लिया गया कि मजदूर, किसान, युवा, छात्र और मेहनतकश जनता के बीच भगत सिंह के वैज्ञानिक समाजवाद, नास्तिकता, तर्कवाद और क्रांतिकारी विरासत को लगातार फैलाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top