
पौड़ी गढ़वाल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में एबीवीपी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पौड़ी परिसर में हुए तीनों पदों के चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जबकि दो पदों पर एनएसयूआई ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। यहां एबीवीपी केवल कोषाध्यक्ष पद पर ही निर्विरोध जीत हासिल करने में सफल रही।
पौड़ी परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ पीयूष सिंहा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के चिराग गुसांई व और एबीवीपी के मोहित चौहान के बीच चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर चिराग गुसांई ने जीत हासिल की। चिराग गुसांई को 294 व मोहित चौहान को 261 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मानसी डंगवाल को 270 व एबीवीपी के कुलदीप सिंह को 267 मत मिले।
यूआर पद पर एनएसयूआई के अखिल रावत को 235, एबीवीपी के इशांत नेगी को 195 व निर्दलीय सोनिया कुमार को 118 मत मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सचिव पद एनएसयूआई के हर्षबर्धन जैन, सहसचिव पद पर एनएसयूआई के दीपाजंल टम्टा व कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सुमित कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है। जीत के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जीत के बाद प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
