Uttrakhand

फार्माकोविजिलेंस पर कार्यशाला संपन्न

पतंजलि में कार्यशाला

हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (सीसीआरएएस) और रीजनल आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत के संयुक्त तत्वावधान में पंतजलि आयुर्वेद कॉलेज, हरिद्वार में “फार्माकोविजिलेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उद्घाटन सत्र में डॉ. ओम प्रकाश, सहायक निदेशक इंचार्ज, रानीखेत; डॉ. अनिल कुमार, प्राचार्य, पंतजलि आयुर्वेद कॉलेज; डॉ. गिरीश के. जे., उप-प्राचार्य, पंतजलि आयुर्वेद कॉलेज तथा डॉ. तरुण कुमार, अनुसंधान अधिकारी रानीखेत उपस्थित रहे।

विशेषज्ञ वक्ताओं ने आयुर्वेदिक औषधियों के संभावित दुष्प्रभावों की पहचान, उनके दस्तावेजीकरण एवं चिकित्सकों में रिपोर्टिंग की संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की वैज्ञानिकता एवं विश्वसनीयता को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि रोगियों के हित में सुरक्षित उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top