Madhya Pradesh

इक्‍वीलक्‍स की खगोलीय घटना रविवार को, लगभग बराबर अवधि के होंगे दिन और रात

इक्‍वीलक्‍स की खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए विज्ञान प्रसारक सारिका

भोपाल, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए रविवार, 28 सितंबर का दिन खास होने जा रहा है। इस दिन रात्रि और दिवस में मुकाबला बराबरी पर होने जा रहा है। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक जितनी देर घड़ी का कांटा आगे चलेगा, लगभग उतना ही समय सूर्यास्‍त से अगले सूर्योदय तक का रहने जा रहा है। अर्थात रविवार को दिन और रात की अवधि लगभग बराबर होगी।

नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने शनिवार को इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए बताया‍ कि साल में सिर्फ दो बार होने वाली यह घटना खगोल विज्ञान में इक्‍वीलक्‍स कहलाती है और इसका संबध पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर झुके हुए सूर्य की परिक्रमा करते रहने से है। उन्होंने बताया कि कई साल से सोशल मीडिया में 23 सितम्‍बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है, जो कि सही तथ्‍य नहीं है।

सारिका ने बताय कि 23 सितम्‍बर की घटना में सूर्य भूमघ्‍यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है और इस दिन सूर्य ठीक पूर्व से उदित होता है। इसे इक्‍वीनॉक्‍स कहा जाता है। उस दिन मध्‍य प्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है। इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं। उन्होंने बताया कि मध्‍य प्रदेश के नगरों में 23 सितंबर की इक्‍वीनॉक्‍स की घटना के लगभग 6वें दिन इक्‍वीलक्‍स की घटना होती है। राजस्‍थान तथा उत्‍तर भारत में यह घटना एक दिन पहले 27 सितंबर को होती है।

सारिका के अनुसार विभिन्न शहरों में दिन और रात की अवधि में अंतर

– भोपाल में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 10 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 40 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 20 सेकंड का अंतर होगा।

– नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 49 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 11 सेकंड का अंतर होगा।

– उज्‍जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 17 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा।

– बड़वानी में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 20 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 20 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 12 घंटे 01 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 01 सेकंड का अंतर होगा।

– रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 39 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 21 सेकंड का अंतर होगा।

– दमोह में सूर्योदय प्रातः 6 बजकर 01 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 01 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 40 सेकंड का अंतर होगा।

– सागर में सूर्योदय प्रातः 6 बजकर 05 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 05 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 30 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 30 सेकंड का अंतर होगा।

– सीहोर में सूर्योदय प्रातः 6 बजकर 12 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 11 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा।

– बैतूल में सूर्योदय प्रातः 6 बजकर 08 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 08 मि‍निट पर होगा। दिन की अवधि 12 घंटे और 04 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 04 सेकंड का अंतर होगा।

– छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 4 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 12 घंटे और 02 सेकंड होगी। दिन और रात में सिर्फ 02 सेकंड का अंतर होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top