Haryana

सोनीपत: विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी

सोनीपत: गन्नौर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गन्नौर

थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी रवि निवासी बनवासा, सोनीपत निवासी है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश

कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। एक महिला ने थाना गन्नौर में दर्ज कराई शिकायत

में बताया कि 25 जुलाई 2025 को रवि स्काई एकेडमी के नाम से चंडीगढ़ में एजेंट

के रूप में कार्य करता है। उसने महिला को विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे रजत को दो

माह में वर्क वीजा पर कनाडा भेज देगा और वहां काम दिलवाएगा। रवि ने यह भी कहा कि अगर

कार्य पूरा नहीं हुआ तो वह पैसे ब्याज सहित लौटाएगा। महिला ने उसकी बात पर विश्वास

कर ऑनलाइन पैसे भेज दिए।

उसके

बाद आरोपी ने नकली वर्क वीजा दिखाकर और अतिरिक्त राशि मांगकर महिला से कुल 27 लाख रुपये

ठग लिए। आरोपी ने महिला को डराया-धमकाया और झूठे आरोप लगाकर घर से निकाल दिया। पुलिस

जांच टीम के सहायक उप निरीक्षक सुनील के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार

किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेशानुसार

दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है

और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top