Haryana

सोनीपत: योग्यता के आधार पर मिलेगी सरकारी नौकरी:मनोहर लाल

सोनीपत: युवा सम्मान समारोह में केन्द्रीय ऊर्जा और आवास मंत्री मनोहर लाल सम्मनित करते हुए
सोनीपत: युवा सम्मान समारोह में केन्द्रीय  ऊर्जा और आवास मंत्री मनोहर लाल सम्मनित करते हुए

-युवा सम्मान समारोह

गन्नौर 216 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

-21 छात्रों को स्कूटी, 85 को टैबलेट

और 110 को साइकिल दी

सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गन्नौर

में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के

लिए शनिवार को देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा छठा और सातवां युवा सम्मान समारोह

बीएसटी ग्राउंड गन्नौर में आयोजित किया गया। समारोह में कुल 216 मेधावी छात्रों को

सम्मानित किया गया। मुख्य

अतिथि केन्द्रीय ऊर्जा और आवास मंत्री मनोहर लाल ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार

स्वरूप स्कूटी, टैबलेट और साइकिलें भेंट कीं। इनमें 21 छात्रों को स्कूटी, 85 को टैबलेट

और 110 को साइकिल दी गई।

यह सम्मान दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

करने वाले विद्यार्थियों को दिया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के

चेहरे खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवा सोसायटी के संस्थापक और विधायक

देवेंद्र कादियान ने की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विभिन्न स्कूलों

के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। मैं मनोहर

लाल बोल रहा हूं गीत पर प्रस्तुति देख केंद्रीय मंत्री भी भावविभोर हो उठे।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने सोसायटी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में

किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सफलता के लिए मेहनत और ईमानदारी

अपनाने की प्रेरणा दी। साथ ही गन्नौर की अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी को जोड़ने के लिए

छोटे बाईपास की मांग रखी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मनोहर

लाल ने कहा कि सरकार ने योग्यता के आधार पर बिना पर्ची और बिना खर्ची नौकरी देने का

कार्य किया है। अब युवाओं को नौकरी के लिए किसी सिफारिश या धन की आवश्यकता नहीं। उन्होंने

कहा कि रैपिड ट्रेन दिल्ली से सोनीपत, गन्नौर होकर करनाल तक जाएगी, जिससे क्षेत्र के

विकास को नई गति मिलेगी।

केंद्रीय

मंत्री ने बताया कि सोनीपत से करनाल तक सड़क के दोनों ओर उद्योग स्थापित किए जा रहे

हैं, जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार बनेंगे। राई एजुकेशन सिटी में आईआईटी खुल चुकी

है, बड़ी में रेल फैक्टरी बन चुकी है और जल्द ही आईएमटी की नींव रखी जाएगी। प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को अपनाकर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा। भारत अब

विश्व की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है और वर्ष 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

स्कूटी पाने वाले मेधावियों में अदिति, माही, नेहा, दिव्यांशी, अंजली, खुशी, हिमांशी,

श्रुति, लक्की, प्राची सहित अन्य शामिल रहे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली,

विधायक कृष्णा गहलावत, निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, उपायुक्त सुशील सारवान और बड़ी

संख्या में लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top