CRIME

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

घटनास्थल की फोटो

कानपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित ओमपुरवा इलाके में रहने वाले एक युवक का शव शनिवार काे उसी के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला। दो सालों से पड़ोस की एक मुस्लिम लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

नई बस्ती ओमपुरवा निवासी संतोष गुप्ता अपनी पत्नी अंजू, बेटे शिवम और कृष (22) के साथ में रहते हैं। उनके दोनों बेटे टेंट डेकोरेशन का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि छोटे बेटे कृष का पड़ोस की मुस्लिम युवती के साथ बीते दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों ही परिवारों को थी। हालांकि युवक के परिजन इसका विरोध भी करते थे।

बड़े भाई शिवम ने बताया कि करीब एक महीने पहले छाेटे भाई कृष ने युवती को किसी और लड़के से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तभी से वह दिमागी तौर पर काफी परेशान रहने लगा था। बीती रात युवती ने उनके भाई को फोन कर अपने घर बुलाया। आज सुबह घर से महज पांच साै मीटर दूर एक पेड़ से उसका शव लटकता मिला। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनाें की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।————–

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top