CRIME

साइबर ठगी : पुलिस म्युल खातों की जांच में जुटी : दो केस में सामने आया लाखों का ट्रांजेक्शन

jodhpur

जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के आदेश पर साइबर पोर्टल पर मिल रही शिकायतों और ठगी के करने वालों की बैंक खातों की इन दिनों जांच चल रही है। जोधपुर के भी कई लोगों के खातों में फर्जी तरीके मनी लाड्रिंग का पैसा आ रहा है।

रातानाडा और प्रतापनगर सदर पुलिस में दो प्रकरण दर्ज हुए है। लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वालों के खातों में जांच में खुलासे हो रहे है, पुलिस अब खाताधारकों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है। हालांकि अभी वे हाथ नहीं लगे है।

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि रातानाडा हरिजन बस्ती के रहने वाले लक्की पुत्र राकेश को नामजद किया गया है। उसके बैंक खाते की जांच में चार ट्रांजेक्शन का पता लगा है, जिसमें ठगी की 1 लाख 19 हजार की राशि आई है। चार शिकायतें साइबर पोर्टल पर जोधपुर की याक्षी राठी की तरफ से दर्ज कराई गई थी बाद में प्रतापनगर थाने में केस दर्ज हुआ था। उसके बैंक अकाउंट से 63 हजार पार हुए थे। वहीं अहदाबाद गुजरात के जगदीश कुमार से 3 लाख 59 हजार 222 का फ्रॉड हुआ था, खाते से 28 हजार रूपए लक्की के बैंक एकाउंट में आए थे। मुंबई के जाग्रति प्रसाद से 90 हजार 500 का फ्रॉड हुआ जिसमें लक्की के खाते में 30 हजार रूपए आए। साथ ही नासिक महाराष्ट्र के प्रदीप दत्तात्रेय से 60 हजार का फ्रॉड हुआ जिसमेें 25 हजार लक्की के खाते में आए। इस तरह उसके खाते में 1.19 लाख रूपए आए। वह रूहपोह है।

दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर पुलिस ने मो. फारूक और अन्य लोगों को नामजद करते हुए पाया कि उनके खातों में साइबर ठगी के काफी रूपए जमा हुए है। छह शिकायतें उनके खिलाफ साइबर ठगी से संबंधित अभी पता लगी है। लाखों का लेन देन उनके खातों में हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top