
जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शहर की खांडाफलसा पुलिस ने साइबर ठगी का प्रकरण दर्ज किया है। दो लोगों को नामजद कर अब जांच आरंभ की गई है। आरोपियों ने देश के कई राज्यों से खातों को किराए पर लेकर फ्रॉड करते हुए खुद के खाते में 25.30 लाख रूपए डलवाए है। मामला आईडीबीआई बैंक में सामने आने पर पुलिस की तरफ से ही केस दर्ज किया गया है।
खाडा फलसा थाने में एएसआई किशोर सिंह की तरफ से संजय सी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी मो. अंसार और दिवेश वैष्णव एवं रफीक नाम के शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार उक्त लोगों द्वारा उनके बैंक खातों में साइबर ठगी के 25.30 लाख रूपए आए है। पांचवीं रोड स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में खातों के जांच में इसका खुालसा हुआ है। खांडा फलसा ने प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
