
नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ ने अवैध पटाखों के साथ एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके घर से पुलिस को 3580.4 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए हैं। आरोपितों ने राजौरी गार्डन के आवासीय इलाके में स्थित अपने घर के अंदर ही पटाखे का गोदाम बना रखा था और गुरुवार को इनको पटाखों की पैकेजिंग के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया।
ये लोग मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से पटाखे लाकर दिल्ली में ज्यादा मुनाफे पर बेचते थे। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह टीम ने विशाल एन्क्लेव, राजौरी गार्डन स्थित घर में छापेमारी के बाद आरोपितों को दबोच लिया। इनकी पहचान पति सुशील कक्कड़, पत्नी उपासना कक्कड़ और बेटे शिवम कक्कड़ के रूप में हुई है। ये लोग इलाके में एक नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थों की दुकान चलाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
