
नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अलवर राजस्थान निवासी तसलीम खान (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने शनिवार को बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब छतरपुर निवासी एक महिला ने साइबर थाना दक्षिण में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, आरोपित ने खुद को एयरफोर्स का अधिकारी बताकर महिला को फर्जी इनवॉइस और पत्र दिखाए और टोकन फीस, सिक्योरिटी चेक व गेट पास औपचारिकताओं के नाम पर 2.52 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की।
एसएचओ साइबर थाना दक्षिण इंस्पेक्टर हंसराज स्वामी के नेतृत्व में एक टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाई। जिसमें आरोपित का लोकेशन अलवर (राजस्थान) में मिला। इसके बाद टीम ने अलवर के गांव मुकंदवास, रामगढ़ में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित क्विकर प्लेटफॉर्म पर एयरफोर्स अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेता था। बरामद मोबाइल से मिले व्हाट्सएप चैट के आधार पर अब तक देशभर में आरोपित द्वारा ठगे गए 7 पीड़ितों की पहचान की है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
