
धर्मशाला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शनिवार को उपमंडल बैजनाथ का दौरा किया। बैजनाथ दौरे के दौरान उपायुक्त ने जिला चंबा को जोड़ने वाली उतराला से होली सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कार्य प्रगति की जानकारी ली और कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए जीवन रेखा सिद्ध होगी और इसके बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।
इससे पूर्व उपायुक्त पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला का दौरा कर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विद्यालय की गतिविधियों, अधोसंरचना एवं विद्यार्थियों की आवश्यकताओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलकूद, स्वास्थ्य एवं अन्य सहायक सुविधाओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
उन्होंने बास्केटबॉल मैदान में सिंथेटिक शीट बिछाने के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर खेल सुविधा मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय परिसर में डिस्पेंसरी निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने और विद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क का सुधारीकरण करने के निर्देश भी दिए। परिसर के अंदरूनी मार्ग को भी दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा।
उपायुक्त ने विद्यालय में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की और ओवरहेड टैंक की सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
