Bihar

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का हुआ आयोजन

Patna Bihar, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, आचार्या स्वाति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोको में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां जगदंबे की दिव्य स्त्रीतत्व का सम्मान करने का बहनों के बीच संस्कृति विरासत को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से किया गया। इस परिपेक्ष में कक्षा अरुण से प्रथम तक के नन्हीं मुन्नी बहनों ने प्रधानाचार्य बिनोद कुमार के नेतृत्व में स्वाति सिंह के मार्गदर्शन में नवदुर्गा के सभी स्वरूपों को आकर्षक ढंग से मां दुर्गा के भक्ति गीत, नृत्य द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई।

भक्तिमय वातावरण में नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षक स्वरूप, भक्ति गीत एवं धार्मिक मंत्रोच्चार ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने माता के भक्ति गीतों पर डांडिया भी प्रस्तुत किया।

विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य बिनोद कुमार ने देवी दुर्गा के धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूजा- अर्चना कर अपने श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि में दशहरा की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनमें अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मणि भूषण सिंहा, नीलू कुमारी, अंजली सिंह, ऋचा गुप्ता, इंदू कुमारी, आशुतोष कुमार, पंकज पांडे, विशाल सिंह, शुभम सिंह, संगीता सिंह, गीतांजलि कुमारी, प्राची, संगीता, मनीष कुमार अन्य आचार्य -बंधु भगिनी उपस्थित थे। —————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top