
मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में विवाहिता को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी युवक ने उसके कुछ निजी पलों का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर करीब 70 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बावजूद आरोपी और पैसों की मांग करता रहा। जब विवाहिता ने इस घटना की जानकारी युवक के परिजन को दी तो उन्होंने मदद करने के बजाय गाली-गलौज की।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी अपने चार साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और मारपीट करने की कोशिश की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
