ऊना, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है जिसमें एक अध्यापिका ने अपने ही पति पर उसे बदनाम करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही पति पर उसके चरित्र को लेकर पोस्टर भी चस्पाने के गंभीर इल्जाम जड़ें हैं। पीडि़त पत्नी ने पति की अजीबो-गरीब हरकतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की शिकायत पुलिस थाना हरोली में दर्ज करवाई है।
पेशे से सरकारी स्कूल में तैनात अध्यापिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2013 को हो चुकी है और उसके बाद उनका एक बेटा भी 11 वर्ष का है। शादी के बाद से ही उसका पति उससे विवाद करता आया है। मामले को लेकर माननीय अदालत में तलाक का केस भी चला हुआ है। जिसकी पेशी अगले महीने है। 21 सितंबर को सांय मुझे और मेरे माता-पिता को बदनाम करने के लिए पोस्टर मेरे घर के बाहर लगाए हैं, जिनमें कई झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम किया गया है और मेरे चरित्र पर भी उंगली उठाई है।
पीडि़ता ने कहा कि इसी बीच उसका पति उसे मानसिक तौर पर प्रताडि़त करता रहता है और प्रताडऩा की हद तो तब हो गई जब वह 23 सितंबर को अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी तो उसके पति ने रास्ता रोककर कहा कि वह हर जगह पोस्टर लगाकर बदनाम कर देगा और धमकियां भी दी गई। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसका पति जगह-जगह उसकी बदनामी कर रहा है। पीडि़ता ने पति के विरूद्ध कार्रवाई के लिए हरोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पीडि़त अध्यापिका जिला मंडी से संबंधित है जो कि मौजूदा समय में हरोली के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
