CRIME

पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बारूद का भंडारण जब्त किया

पटाखा बरामद

उरई, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के उरई जनपद की कालपी कोतवाली क्षेत्र में दीवाली से पूर्व बारूद के अवैध भंडारण पर पुलिस ने शनिवार काे

छापेमारी की कार्यवाही की। इस दाैरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं।

कालपी कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि थाना पुलिस टीम के साथ इलाके टरननगंज में एक दुकान पर छापा मारा गया, जहां से लाखों रुपये की अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए गोला बारूद और पटाखे जब्त किए गए हैं। बरामद अवैध बारूद और पटाखों को जब्त कर लोडर में भरकर कोतवाली में दाखिल कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने दीवाली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसकाे देखते हुए इलाके में पुलिस बल काे सर्तक करते हुए

गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो और लोग शांति एवं उल्लास के साथ दीवाली का पर्व आनंद ले सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top