
उत्तरकाशी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पयर्टक स्थल दयारा बुग्याल के तलहटी में बसे नटीन गांव में विगत वर्षो की भांति इस बार भी विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। ग्रामीणों और पर्यटकों ने देव डोली नृत्य और पौराणिक रासों नृत्य किया है। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन करना है ।
दयारा विश्व पर्यटन समिति के अध्यक्ष राजकेन्द्र थनवाण ने बताया गया कि बीतें माह र्तीथाटन व पर्यटन के क्षेत्र में देश दुनिया प्रसिद्धि धराली गांव में आई त्रासदी जिसमें दो माह का समय होने वाले हैं और वहां लोगों के शव दबे पड़े हैं जिस घटना को हम इस कार्यक्रम के माध्यम से आपदा में लापता लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम को सुक्ष्म रूप में स्थानीय देव डोली व पारम्परिक रासों नृत्य के साथ मनाने का फैसला लेते हुए इस बार यह कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में मनाया है । अगली बार हम इसे वृहद रुप में मनाने का प्रयास करेंगे।
इस भी पूर्व की भांति इस क्षेत्र को पर्यटन के रुप में पहचान दिलाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व चन्दन सिंह राणा को याद करते हुए उनकी प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और देव डोली पुजन , रासो नृत्य एवं बुग्यालों से आये देव पुष्प पर समेश्वर देवता नृत्य आदि कार्यक्रम की सौभा रही । और अतिथियों को देव पुष्प आदि स्वागत भेंट के रुप में दिये गये ।
इस दौरान ग्राम प्रधान नटीन सोना देवी, ग्राम प्रधान रैथल बुद्धि लाल, ग्राम प्रधान बन्द्राणी अंतर रमोला, ग्राम प्रधान भटवाड़ी विवेक नौटियाल, ग्राम प्रधान द्वारी सज्जन सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन कुशवाह, पूर्व ग्राम प्रधान कमला देवी,पूर्व ग्राम प्रधान नटीन महेन्द्र पोखरियाल, पूर्व ग्राम प्रधान क्यार्क विपिन राणा,पंच मालगुजार नटीन बचन सिंह रावत, मालगुजार रैथल किशन सिंह राणा, मालगुजार बन्द्राणी सुन्दर सिंह भण्डारी, युवक मंगलदल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महिला मंगलदल अध्यक्षा उष्मा देवी, बलवन्त राणा,जगेन्द्र थनवाण, विरेन्द्र सिंह रावत, ,पंचगाई यज्ञ समिति अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत,शिव सिंह पौखरियाल,मनवीर रावत, सहेन्द्र राणा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
