
Patna Bihar, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पसवा) के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर आरटीई भुगतान में हो रही देरी, क्यूआर कोड से वंचना और निजी विद्यालयों की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने किया। उनके साथ जनरल सेक्रेटरी एवं सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह, सिवान के सेक्रेटरी शिव जी प्रसाद, इंजीनियर आशीष कुमार और सचिव फौजिया खान मौजूद रहे।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें थीं कि यू-डायस पोर्टल पर नाम सुधार, प्रमोशन और नए बच्चों को जोड़ने का विकल्प स्कूल स्तर पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों को क्यूआर कोड तत्काल जारी किया जाए और 2019 से अब तक आरटीई अंतर्गत नामांकित बच्चों की एंट्री का अवसर दिया जाए।
डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि क्यूआर कोड न मिलने और तकनीकी बाधाओं के कारण विद्यालयों को वर्षों से प्रतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाई है। इससे न केवल विद्यालयों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है।
उन्होंने सरकार से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की।
शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान दुर्गापूजा तक कर दिया जाएगा। —————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
