
सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना
में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
17 सितंबर से चल रहे स्वस्थ मां सशक्त परिवार अभियान में हर महिला की भागीदारी से ही
राष्ट्र सशक्त बनेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आसपास की महिलाओं को स्वास्थ्य
जांच के लिए नजदीकी केंद्र पर ले जाएं।
शनिवार
को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा नागरिक अस्पताल, गोहाना में आयोजित महिला स्वास्थ्य
जांच शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया और आयुष्मान
कार्ड पात्र लाभार्थियों को वितरित किए। डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं
शुरू हुई हैं।
प्रधानमंत्री ने पहली बार
महिलाओं से आग्रह किया है कि वे अपनी स्वास्थ्य जांच करवाकर खुद को स्वस्थ रखें, क्योंकि
स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। डॉ शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
अभियान का घर-घर प्रचार किया जाए और हर महिला को निशुल्क जांच के लिए शिविरों में बुलाया
जाए। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति का स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी पूंजी
है, इसलिए हर व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
उन्होंने
विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान
उन्होंने क्षय रोगियों को लायन्स क्लब, गोहाना की ओर से पोषण किट वितरित की। शिविर
में 470 नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत उन्होंने अपने
कार्यालय में मां कात्यायनी की पूजा कर हवन किया और प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु
होने की प्रार्थना की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
